Menu
blogid : 7942 postid : 11

आरक्षण शोषण का नया हथियार भाग — १

JAN LALKAR
JAN LALKAR
  • 20 Posts
  • 7 Comments

भारतीय संभिधान में नागरिक अधिकारों और कर्तव्यो का उल्लेख किया उनके बीच एक समानता का अधिकार भी है जिसमे कहा गया है भारत के सभी नागरिक चाहे वह किसी भी जाति धर्म लिंग और स्थान के निवासी हो शासन के नजर बराबर है सरकारी नोकरी में सभी को बराबरी का दर्जा मिलेगा लेकिन आरक्षण नागरिको को मिले अधिकार का हनन करता है और समाज के एक बर्ग का शोषण कर रहा है भारतीय सबिधान में आरक्षण को केबल दस वर्ष के लिए लागु किया था लेकिन आजादी छे दशक बीतने के बाद भी सत्ता के भूखे भेड़िये इसे लम्बा खीचते जा रहे है राजनीती विज्ञानं में समानता की परिभासा यह दी जाती है की सभी नागरिको उन्नति का अवसर मिलना चाहिए बशर्ते दुसरे के अधिकार का हनन न करे किन्तु भारत में समानता का नारा लगाने बालो से पूछता हु ऐ समानता की पारीभासा कहा से सीखी है dalito की मसीहाई करने वाले क्या सोचते है पुर्ब्जो की गलती की सजा बर्तमान पीडिया भुगते ये कहा का न्याय है एक जाति को आगे बढ़ने के लिए एक बर्ग को पीछे धकेलना कहा का इंसाफ है एक ९० प्रतिसत अंक लाने वाला छात्र डाक्टर इंजीनिअर नहीं बन सकता जबकि ४० प्रतिशत अंक लाने वाले जाति विशेष के छात्र डाक्टर बन सकता है सामान्य बर्ग के व्यक्ति को स्कुल में एडमिशन से लेकर चुनाव क्षेत्र तक सभी जगह शोषण का सिकार होना पड़ता है (शेष अगले अंक में )

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply