Menu
blogid : 7942 postid : 44

मध्यप्रदेश की राजनीती में तीसरी ताकत

JAN LALKAR
JAN LALKAR
  • 20 Posts
  • 7 Comments

मध्यप्रदेश की राजनीती में आजादी के बाद से ही दो दलों का प्रभाव रहा है १९५१ के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के निकटम प्रतिद्वंदी किसान मजदूर प्रजा पार्टी दुसरे स्थान पर रही बाद के चुनाव में भारतीय जनसंघ फिर भारतीय जनता पार्टी अस्तित्त्व में आई हलाकि रामराज्य परिषद् भी शुरुआत नजर आई बाद बामपंथी सोसलिस्ट बहुजन समाजवादी पार्टी ने विभिन्न क्षेत्रो में आपनी पकड़ बनाई किन्तु कोई भी दल इतनी ताकत हासिल नहीं कर पाया की प्रदेश की राजनीती को प्रभावित कर सके २००३ के चुनाव में गोंडवाना क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने ताकत दिखाई लेकिन महज तीन सीट जीत पाई कम्न्युसित पार्टी ने एक सीट हासिल की 2008 के चुनाव में समाजवादी पार्टी यूपी के नेता दीपक यादव के नेत्र्तव में चुनाव में आई जो महज अपनी patni को विधायक बनाने में कामयाबी हासिल कर पाई बसपा ने सत्ता पर कब्ज़ा करने का सपना देखा महज सात सीट जीत पाई फॉरवर्ड ब्लोक ने राम अवतार पचौरी के नेत्र्तव में तीन दर्जन सीटो पर चुनाव लड़ा लेकिन सभी सीटो पर जमानत जब्त हो गई रघु ठाकुर ने पूरी ताकत झोंक दी कुछ भी हासिल नहीं हुआ उमा भारती की जनशक्ति तीसरी ताकत नजर आरही थी लेकिन पांच सीटो पर सिमट गई सपा बसपा ab २०१३ के चुनाव के लिए प्रदेश में राजनितिक दावपेंच चलने लगी सपा ने अपने नेता चोधरी मुनबर सलीम को यूपी से राज्यसभा भेज कर मुस्लिम वोटो पर नजर गड़ाई है बसपा भी पूरी ताकत प्रदेश की राजनीती में झोक रही है लेकिन एक बात साफ प्रदेश में बाम मोर्चा भी पूरी ताकत के साथ मिशन २०१३ के जुटा फॉरवर्ड ब्लोक का मिशन २०१३ में विधान सभा में अपनी उपस्तिथि दिखाना लेकिन कोंन क्या कर पता है यह बक्त ही बताएगा लेकिन कांग्रेस की हालत पतली नजर आरही है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply